मुख्यपृष्ठनए समाचारयोगी जी, कृपया ध्यान दें... मरीज कुर्सी पर है बैठी, डॉक्टर लेटकर...

योगी जी, कृपया ध्यान दें… मरीज कुर्सी पर है बैठी, डॉक्टर लेटकर लिख रहे पर्ची!

उत्तर प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटलों के हाल बेहाल हो चले है। आए दिन हॉस्पिटल से ऐसे कई वीडियो सामने आते हैं, जिसके कारण डॉक्टरों और कर्मचारियों की लापरवाही लोगों के सामने आती है। ऐसा ही एक मामला मऊ रानीपुर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र से सामने आया है। यहां पर एक बुजुर्ग महिला मरीज कुर्सी पर बैठी है और डॉक्टर मरीज के बेड पर लेटकर उसको दवाई की पर्ची लिखकर दे रहा है। अब इस वीडियो को देखकर हर कोई यही कह रहा है कि योगी जी कृपया ध्यान दें।
इस दौरान महिला अपनी समस्या भी डॉक्टर को बता रही है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक मऊ रानीपुर के स्वास्थ केंद्र में एक बुजुर्ग महिला इलाज के लिए पहुंची थी। यहां पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने लेटकर ही मरीज की जानकारी ली और मरीज के बेड पर ही लेटकर उसकी पर्ची भी बनाई। इस दौरान किसी ने इस डॉक्टर की ये करतूत मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
लापरवाही के पहले भी मामले आए हैं सामने
उत्तर प्रदेश के सरकारी हॉस्पिटलों का हाल काफी बुरा है। स्टाफ से लेकर डॉक्टरों की भी लापरवाही कई बार सामने आई है। इस वीडियो में भी डॉक्टर की लापरवाही सामने आई है। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है।

अन्य समाचार