मुख्यपृष्ठनए समाचारपिट गई योगी की पुलिस!

पिट गई योगी की पुलिस!

सामना संवाददाता / लखनऊ

 भागकर बचाई अपनी जान
 अवैध शराब की सूचना पर देने गई थी दबिश

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में अवैध शराब की सूचना पर दबिश देने गई योगी की पुलिस टीम को बंधक बना कर पीटा गया और उसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया, जिससे पुलिस की बड़ी फजीहत हो रही है। मुरादाबाद के एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर ३ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना इलाके में अवैध शराब की सूचना पर दबिश मारने पहुंची पुलिस को बंधक बनाकर जमकर पिटाई कर लहूलुहान कर दिया गया। इसके साथ ही पुलिस पर पथराव भी किया गया। इस घटना में दो सिपाही घायल हुए हैं। बताया जाता है कि सूचना पर सबसे पहले एंटी रोमियो टीम बचाने के लिए पहुंची तो उस पर भी हमला हुआ, जिसमें महिला पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई। अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और सूचना पर थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बंधक पुलिस वालों को छुड़ाया। जानकारी के मुताबिक, पाकबड़ा थाना क्षेत्र के नंगला बनवीर गांव निवासी बाबू सिंह के घर पर अवैध शराब की बिक्री की पुलिस को सूचना मिली थी। सूचना पर दारोगा लोकेश कुमार, सिपाही विक्रांत सारण, परवीन कुमार सहित ६ पुलिसवालों की पूरी टीम गुरुवार की दोपहर को छापेमारी करने वहां पहुंची थी। पुलिस के घर पहुंचते ही बाबू सिंह के परिजनों ने दारोगा लोकेश कुमार सिपाही विक्रांत सारण और परवीन कुमार को घर में बंधक बना लिया। परिजनों ने तीनों की जमकर धुनाई की और दोनों सिपाहियों को लहूलुहान कर दिया। दारोगा लोकेश कुमार अपनी जान बचाकर मौके से भाग निकले। दारोगा ने तत्काल थाना प्रभारी को सूचना दी। उसके बाद सबसे पहले पहुंची एंटी रोमियो की पुलिस टीम पर भी पथराव किया गया। इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचाई, वहीं सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायल सिपाहियों विक्रांत सारण और परवीन कुमार को दिल्ली रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया और उसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया।

अन्य समाचार