यूपी में कानून व्यवस्था कैसे कायम रहेगी, जब थानेदार ही अपने सिपाही को अश्लील सलाह देंगे। दरअसल, बरेली में देवरनिया थाना क्षेत्र के थानेदार का एक विवादित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में थानेदार एक बीमार सिपाही को बेहद अजीबोगरीब और आपत्तिजनक सलाह देते सुने गए हैं। बातचीत के दौरान थानेदार ने सिपाही को बीमारी ठीक करने के लिए कहा कि `कुंवारी लड़की का दूध’ पी लो। ऑडियो वायरल होने के बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। लोग थानेदार की ऐसी सलाह को न केवल हास्यास्पद बल्कि बेहद असंवेदनशील बता रहे हैं। इस मामले ने पुलिस विभाग की कार्यशैली और व्यवहार पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, वायरल ऑडियो में देवरनिया थाने के प्रभारी एक बीमार सिपाही से फोन पर बातचीत कर रहे थे। बातचीत के दौरान सिपाही ने अपनी खराब सेहत और इलाज में हो रही दिक्कतों की बात कही। इसके जवाब में थानेदार ने इलाज के लिए यह आपत्तिजनक सलाह दे दी। ऑडियो सामने आने के बाद लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया। साथ ही थानेदार की मानसिकता और उनकी कार्यशैली पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
ऑडियो सुनने के बाद लोग थानेदार के बयान से हैरान और नाराज हैं। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे शर्मनाक और अव्यावहारिक करार दिया है। लोगों का कहना है कि एक जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति को ऐसी सलाह देने से पहले सोचना चाहिए। मामले को बढ़ता देख पुलिस विभाग ने भी बयान जारी किया है। बरेली पुलिस ने `एक्स’ पर लिखा, `प्रकरण में संबंधित अधिकारी को जांच हेतु निर्देशित किया गया है।’