युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने अपने एक बयान से खलबली मचा दी है। उन्होंने खुलासा करते हुए कहा है कि वे कपिल देव को मारना चाहते थे। योगराज सिंह ने एक निजी यूट्यूब चैनल से बात करते हुए कहा कि जब तत्कालीन भारतीय कप्तान कपिल देव ने उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया था, तब वे उनके माथे पर गोली मारना चाहते थे। योगराज सिंह ने कहा कि उनकी पत्नी चाहती थीं कि वे कपिल से सवाल पूछें, लेकिन उन्होंने कहा कि वे इस खूनी आदमी को सबक सिखाएंगे। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपनी पिस्तौल निकाली, मैं सेक्टर ९ में कपिल के घर गया। वह अपनी मां के साथ बाहर आया। मैंने उसे एक दर्जन बार गालियां दीं। मैंने उससे कहा कि तुम्हारी वजह से मैंने एक दोस्त खो दिया है और तुमने जो किया है, उसकी कीमत तुम्हें चुकानी पड़ेगी। मैंने उससे कहा, ‘मैं तुम्हारे सिर में गोली मारना चाहता हूं, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर रहा हूं, क्योंकि तुम्हारी मां यहां खड़ी हैं।’ मैंने शबनम से कहा, ‘चलो चलते हैं।’