मुख्यपृष्ठखेलदूसरे का बच्चा पाल रही हो

दूसरे का बच्चा पाल रही हो

टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा की पर्सनल लाइफ से हर कोई वाकिफ है, जैसे सानिया मिर्जा के खेल के बारे में हर फैन जानता है, वैसे ही उनकी पर्सनल लाइफ किसी से छिपी नहीं है। शोएब मलिक से शादी करने के बाद वह एक बेटे की मां बन गई थीं, जो तलाक के बाद सानिया मिर्जा के पास ही रहता है। सानिया मिर्जा सिंगल पैरेंट्स के बावजूद अपने बेटे की परवरिश में किसी प्रकार की कमी नहीं रखती हैं। इसी बीच सानिया मिर्जा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम पर अपने बेटे के साथ तस्वीर शेयर की है, जिसे देख एक फैन ने सानिया मिर्जा से न सिर्फ सवाल पूछा, बल्कि इजहान को खुद से अलग कर देने के लिए भी कहा। वैसे तो कई फैंस उनकी इस तस्वीर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। वहीं सानिया मिर्जा की खूब तारीफ भी फैंस कर रहे हैं कि शोएब मलिक से अलग होने के बाद भी सानिया मिर्जा अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही हैं। इसी बीच एक फैन ने शोएब मलिक पर गुस्सा जाहिर करते हुए सानिया मिर्जा से सवाल किया, `क्या जरूरत है दूसरों का बच्चा रखने की? बंदा अच्छा नहीं है, तुम दूसरे का बच्चा पाल रही हो।’

अन्य समाचार