तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो…गाना तो आपने सुना ही होगा, लेकिन इन दिनों ये गाना हार्दिक पंड्या को देखकर गाया जा रहा है। दरअसल, बीते कुछ दिनों से उनकी पर्सनल लाइफ में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। नताशा के तलाक लेने के बाद वे पहली बार किसी पब्लिक इवेंट में नजर आए, जहां उन्हें देखकर उनके फैंस चिंता जता रहे हैं। पंड्या ने `खेल परिधान ब्रांड’ के लॉन्च के मौके पर नजर आए थे। इस मौके पर उनके चेहरे पर मुस्कान तो थी लेकिन उनकी दिल का दर्द उनके चेहरे पर साफ झलक रहा था। इस दौरान उन्होंने टी-२०आई में कप्तान बनने की रेस में पिछड़ जाने पर भी चुप्पी तोड़ी। दरअसल, टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के लिए पिछले कुछ महीने काफी संघर्ष से भरे रहे। आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी मिलने के बाद उन्हें जमकर ट्रोलर्स का शिकार होना पड़ा। लगातार मैदान पर उन्हें फैंस ट्रोल करते हुए नजर आए। उनकी कप्तानी में मुंबई टीम का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा। इसके बाद हार्दिक ने टी-२० विश्वकप २०२४ में शानदार वापसी की और भारत की जीत में अहम योगदान दिया। इसके बाद उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी खबरें सामने आईं और फिर पंडया ने खुद नताशा से तलाक की जानकारी पूरी दुनिया को एक पोस्ट शेयर करके दी। अब हार्दिक को देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा है कि हार्दिक की स्माइल उसके लाइफ के दर्द को बता रही है। दूसरे यूजर ने कहा कि कोई अंदाज भी नहीं लगा सकता उसके दर्द का।