सामना संवाददाता / मुंबई
नरेंद्र मोदी हमें हिंदुत्व सिखा रहे हैं। नरेंद्र मोदी, अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस आप कब से हिंदू हो गए? एक बहुत सुंदर वाक्य है, ‘जो जितना पापी, पाखंडी और कपटी होता है, वही हिंदुत्व का ढोंग करता है।’ हम वैसा नहीं करते। हमें बालासाहेब ने सही हिंदुत्व का पाठ पढ़ाया है। इस तरह का जोरदार हमला करते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व सांसद संजय राऊत ने कहा कि आज के शिविर में यही संदेश है कि हम लड़ने के लिए तैयार हैं। आप हम पर झूठे मुकदमे डालिए, हम संघर्ष के लिए तैयार हैं। शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ हम पूरी मजबूती से खड़े हैं। हम अपने नेता के पीछे महाराष्ट्र ही नहीं अपितु पूरे देश में अडिग होकर खड़े रहेंगे और आपके ढोंग और पाखंड को उजागर करेंगे।
नासिक के ‘संकल्प शिविर’ में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संजय राऊत ने कहा कि थोड़ी देर पहले हमने जिनका वीडियो देखा, दर्शन लिया, वो हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे हैं, जबकि हमारे पथप्रदर्शक पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे हैं। मैं सिर्फ उद्धव ठाकरे को यह कहना चाहता हूं कि यह पूरा शिविर नासिक के शिवसैनिकों की मेहनत का नतीजा है। उन्होंने तन, मन और धन अर्पण करके यह शिविर सफल किया है और यही शिवसेना की ताकत है।