संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा में स्पीकर जगदीप धनखड़ और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच तीखी बहस देखने को मिली। इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही २७ नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई। इस सत्र में कुल १६ विधेयक पेश किए जाएंगे, ११ विधेयकों पर चर्चा होगी और ५ विधेयक मंजूरी के लिए पेश किए जाएंगे। राज्यसभा में सुबह ११ बजे कामकाज शुरू होने के बाद जैसे ही स्पीकर जगदीप धनखड़ ने बोलना बंद किया, विपक्षी नेता `एलओपी को बोलने दो’ के नारे लगाने लगे। इस पर धनखड़ ने कहा कि मुझे बोले एक सेकंड भी नहीं बीता और आप लोग चिल्लाने लगे। इस साल हमारे संविधान के ७५ साल पूरे हो रहे हैं। हमें कुछ सीमाएं बनाए रखनी चाहिए। इसपर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिाकर्जुन खड़गे खड़े हुए और कहा कि उन ७५ सालों में से ५४ साल मैंने योगदान दिया है, इसलिए मुझे मत सिखाओ। इस पर धनखड़ ने कहा, मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं और आप ऐसा कह रहे हैं। मैं आहत हूं।