गाजियाबाद के नंदग्राम थानाक्षेत्र में रहने वाले युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो सुसाइड नोट मिला। दीदी और प्रेमिका के लिए मार्मिक अंदाज में लिखे सुसाइड नोट में युवक ने अपनी आखिरी इच्छा तो लिखी, लेकिन आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं की। मिली जानकारी के अनुसार, मूलरूप से थाना पारू, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार के गांव कटवाड़ा निवासी २५ वर्षीय कुंदन कुमार ठाकुर नंदग्राम थानाक्षेत्र के बनवारी नगर में ओमपाल यादव के मकान में किराए पर रहता था। पुलिस के मुताबिक, मौके से मिले सुसाइड नोट को कुंदन ने बिहार की अपनी मूलभाषा में लिखा है। उसने लिखा कि दीदी अब हम नहीं रहना चाहते हैं। मम्मी को अपने साथ में रखिएगा। दुखी न रहने देना। अब हम नहीं रहेंगे और मम्मी को कभी तकलीफ न होने देना, इसका ध्यान रखना। कुंदन ने प्रेमिका का नाम लिखकर कहा कि मुझे माफ कर देना और तुम शादी कर लेना। कुंदन ने अंतिम इच्छा में लिखा कि जीजा अगर मैं मर गया तो मुझे अपने गांव लेकर जरूर चलिएगा। अंत में उसने गुडबाय लिखा।