ये सोशल मीडिया भी अजीब चीज है, कुछ लोग सेलीब्रेट्जि के पोस्ट पर ऐसे-ऐसे कमेंट करते हैं कि शैतान भी शरमा जाए। मगर हर सेलिब्रेटी एक जैसा नहीं होता। कभी-कभार ऐसे ट्रोल्स को करारा जवाब भी मिलता है। अब हाल ही में एक मस्त नजारा देखने को मिला। ‘बिग बॉस ओटीटी २’ फेम अभिनेत्री जिया शंकर ने कुछ अश्वेत लोगों संग अपनी तस्वीर पोस्ट की थी। बस कुछ मनचले चालू हो गए। पोस्ट पर कभी भद्दे कमेंट कर दिए। इस पर जिया ने ऐसे भद्दा कमेंट करने वाले ट्रोल से कहा है, ‘उम्मीद है कि तुम नरक में सड़ोगे! एक साधारण तस्वीर है फिर भी तुम पॉर्न के बारे में सोच रहे हो।’ ट्रोल ने कहा था, ‘मुझे अपने दिमाग से नफरत हो रही है।’ अब जिया की इस घुड़की ने उस ट्रोल की बोलती बंद कर दी।