मुख्यपृष्ठनए समाचारयुवा आईएएस कुमार हर्ष ने संभाली सुलतानपुर के डीएम की कुर्सी

युवा आईएएस कुमार हर्ष ने संभाली सुलतानपुर के डीएम की कुर्सी

विक्रम सिंह / सुलतानपुर

करीब सवा साल तक जिलाधिकारी रहीं कृतिका ज्योत्सना के राजस्व विभाग में विशेष सचिव के पद पर तबादले के बाद अब युवा आईएएस कुमार हर्ष ने सुलतानपुर के डीएम का चार्ज ले लिया है। शनिवार को राजकीय कोषागार पहुंचकर उन्होंने प्रभार संभाला।
नवागत डीएम मूलतः बिहार राज्य के दरभंगा जिले के निवासी हैं। उन्होंने २०१६ में यूपीएससी क्रैश पचास सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों में अपनी जगह बना कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। राज्य सरकार में विशेष सचिव रहे कुमार से सुलतानपुरवासियों को स्थानीय स्तर पर लालफीताशाही व सरकारी मशीनरी में व्याप्त अकर्मण्यता खात्मे को लेकर सार्थक प्रयास किये जाने की उम्मीदें हैं। हालांकि, उन्होंने अपनी पहली प्रेस वार्ता में ही स्वयं इसके संकेत दिए हैं। कहा है कि शासन की मंशानुरूप ही अधिकारी और कर्मचारी दायित्व निर्वहन करेंगे। जनसंवाद से समस्याओं का उन्मूलन भी हमारी प्राथमिकता रहेगी। नवागत डीएम के चार्ज ग्रहण के वक़्त एसडीएम प्रोटोकाल विदुषी सिंह, सीडीओ अंकुर कौशिक सहित सभी आला अफसर मौजूद रहे।

अन्य समाचार