-ननिहाल में वारदात को दिया अंजाम, नाना भी गिरफ्तार
विक्रम सिंह / सुल्तानपुर
यूपी के सुल्तानपुर जिले में पत्नी से अवैध संबंध की आशंका से ग्रसित युवक ने अपने ही चचेरे भाई का सिर काटकर नृशंस हत्या कर डाली। वारदात के चौबीस घंटे के भीतर पुलिस ने मुख्य आरोपी व उसके सहयोगियों को दबोच लिया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय के जरिए जेल भेज दिया है।
प्राप्त विवरण के मुताबिक, नगर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत अफलेपुर निवासी आलोक कुमार कोरी घर से किसी कार्यवश दोपहर में निकला था, लेकिन वो वापस नहीं लौटा। सोमवार की सुबह उसका सिर कटा शव धम्मौर थाना क्षेत्र के बिकना गांव में मिला। पुलिस ने खोजबीन की तो उसका सिर कुछ दूर झाड़ियों में पाया। नृशंस हत्या के इस मामले के राजफाश के लिए पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, सीओ सिटी शिवम मिश्र ने भी घटनास्थल का सघन निरीक्षण किया। परिवारीजनों ने किसी पर शक-शुबहा न जाहिर करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी, जिस पर धम्मौर थाने में एफआईआर तो दर्ज हो गई, लेकिन वारदात के राजफाश को लेकर टीमें गठित की गईं। इस बीच मंगलवार की सुबह परिवारीजनों ने युवक का शव लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर स्थित अमहट चौराहे पर रख हाइवे जाम कर दिया। एसडीएम सदर ठाकुर प्रसाद के शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया, तभी से वारदात के खुलासे को लेकर सक्रिय स्वाट प्रभारी धीरेंद्र कुमार, धम्मौर थानेदार को मजबूत क्ल्यु मिले और मृतक के चचेरे भाई संदीप को आलाकत्ल के साथ दबोच लिया, जिसने जुर्म कबूल कर वारदात में सहयोगी अपने नाना का नाम बताया। पुलिस ने उसे भी अरेस्ट कर लिया है। बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक अरुणचंद्र ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हत्यारोपी ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि साल भर पहले मेरा विवाह हुआ था और मेरी पत्नी से चचेरा भाई आलोक अक्सर बातें करता और चुहलबाजी करता रहता था। शक था दोनों में आशनाई का। इसके लिए उसे कई बार टोका, लेकिन वो नहीं माना। आखिरकार उसके कत्ल की योजना बनाई और पार्टी करने के बहाने से संडे को उसे अपने ननिहाल बिकना गांव ले गया, जहां खूब दारू पिलाई। जब वो नशे में हो गया तो उसे सुनसान जगह पर ले जाकर उसका सिर गंड़ासे से काट कर अलग कर ठिकाने लगा दिया। हत्यारोपी के बयान के आधार पर उसके नाना को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बहरहाल, छत्तीस घंटे के भीतर वारदात के राजफाश पर पुलिस टीम को डीआईजी ने 25,000 रुपए के इनाम की घोषणा की है।