सामना संवाददाता / जौनपुर
गांव में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यदि उन्हें सही अवसर और प्रोत्साहन मिले तो वे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बना सकते हैं। जनपद के बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित भटेहरा निवासी कांग्रेसी नेता कमला प्रसाद तिवारी बड़े बाबू के पौत्र तथा श्री बजरंग महाविद्यालय के प्रवक्ता जैनेंद्र तिवारी के सुपुत्र हरिओम तिवारी का सुपरस्टार सिंगिंग टीवी रियलिटी शो माटी के लाल में टॉप 10 में चयन होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। वाराणसी में हुए ऑडिशन में यूपी, बिहार, झारखंड राज्यों से आए हजारों प्रतिभागियों के बीच हरिओम तिवारी ने अपनी प्रतिभा के दम पर यह स्थान हासिल किया। इसके पहले भी हरिओम तिवारी भोजपुरी सिनेमा के चर्चित शो सुर संग्राम के फाइनल में पहुंचने वाले गायक कलाकार रहे। वाराणसी में हुए ऑडिशन में निर्णायक रहे भोजपुरी सुपरस्टार शिल्पी राज विजय चौहान मनोहर सिंह अलका पहाड़िया ने तिवारी का टॉप 10 में चयन किया। प्रधानाचार्य विनोद तिवारी, पूर्व प्रधान रामजियावान तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सुभाष चंद्र पांडे, शिवपूजन पांडे, प्रवक्ता मयाशंकर तिवारी, संजय तिवारी, प्रधानाचार्य डॉ. विनोद मिश्रा, राकेश कुमार, जितेश दुबे, चिंटू , मंतोष पांडे, धीरज मिश्रा, राजेश मिश्रा, अनुराग पाठक समेत अनेक लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए तिवारी को बधाई दी है।