मुख्यपृष्ठअपराधगांजा के साथ युवक गिरफ्तार...बाजारपेठ पुलिस की कार्रवाई

गांजा के साथ युवक गिरफ्तार…बाजारपेठ पुलिस की कार्रवाई

सामना संवाददाता / कल्याण

होली त्योहार के दौरान बंदोबस्त में तैनात बाजारपेठ पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक गांजा लेकर आने वाला है। सूचना के आधार पर बाजारपेठ पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके में नजर रखनी शुरू की। पुलिस को जुना ब्रिज, दुर्गाड़ी किले के पास एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया, जिसके बाद पुलिस ने उसे रोका और पूछताछ की।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम शकील युनुस शेख, जो कि बीड जिला का निवासी बताया है। पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रशांत आंधले, पुलिस हवलदार प्रेम बागुल, रविंद्र भालेराव, परमेश्वर बाविस्कर, कांस्टेबल अरुण आंधले और राहुल ने दो पंचों की मौजूदगी में तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके बैग से 12.436 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत 2,48,720 रुपए आंकी गई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत बाजारपेठ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।

अन्य समाचार