मुख्यपृष्ठखेलयुवराज की `टीम' को सलाह

युवराज की `टीम’ को सलाह

पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने टीम इंडिया को यह सलाह दी है कि आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी २०२४-२५ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो आक्रामक मानसिकता के साथ खेले। युवराज सिंह के मुताबिक, न्यूजीलैंड के खिलाफ इंडिया को मिली क्लीनस्वीप के बाद वो काफी दर्द में होंगे और आगामी सीरीज में उन्हें खुद को साबित करना बेहद जरूरी है। युवराज सिंह ने कहा, ‘टीम इंडिया को अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ ०-३ से हार का सामना करना पड़ा था। उन्हें काफी दर्द हो रहा होगा। ऑस्ट्रेलिया में टीम को खुद को अब साबित करना है और उन्हें आक्रामक मानसिकता के साथ शानदार प्रदर्शन करना होगा। आप ऑस्ट्रेलिया में सीरीज के ड्रॉ की मानसिकता के साथ नहीं जा सकते हैं।’ टॉप ऑर्डर को अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी और जसप्रीत बुमराह को विकेट लेने होंगे। युवराज सिंह ने आगे कहा, ‘मेजबान आपके ऊपर दबाव जरूर डालना चाहेगा। ऑस्ट्रेलिया को हराना इतना आसान नहीं है, लेकिन आपने पहले दो बार ऐसा किया है इसलिए ऐसा कहा जा सकता है कि यह फिर से भी हो सकता है, लेकिन उसके लिए टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को फायर करना होगा और जसप्रीत बुमराह को विकेट लेने होंगे। मेरे हिसाब से टीम इंडिया आगामी टेस्ट सीरीज को जरूर जीतेगी, लेकिन यह भी हमें याद रखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया भी आगामी चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार है।’

अन्य समाचार