-सलमान का एंगल पूरी तरह गलत
-पुलिस जांच में हत्या का मकसद अधूरा
सामना संवाददाता / मुंबई
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने अपने पिता की हत्या मामले में पुलिस द्वारा दायर चार्जशीट को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जीशान के मुताबिक, पुलिस ने हत्याकांड मामले में लीपा-पोती की है। हत्या का सही कारण पता लगाने के बजाय पुलिस ने पूरे मामले को सलमान खान से जोड़ दिया, जबकि यह सरासर गलत है। जीशान का कहना है कि पूरी चार्जशीट फेक है और वे इसे मुंबई हाई कोर्ट में चुनौती देंगे।
जीशान का मानना है कि उनके पिता की हत्या के पीछे बिल्डर लॉबी है, जबकि चार्जशीट में एसआरए विवाद का कहीं जिक्र नहीं है। गोलमाल तरीके से बनाई गई चार्जशीट को लेकर जीशान जल्द ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पुलिस आयुक्त से मुलाकात करने वाले हैं।
४,५९० पेज की चार्जशीट में
लॉरेंस का नाम नहीं!
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस ने अपनी चार्जशीट दे दी है। ४,५९० पन्नों की इस चार्जशीट में बिल्डर लॉबी का कोई जिक्र नहीं है, न ही लॉरेंस बिश्नोई का नाम है। पुलिस ने लॉरेंस के भाई अनमोल का नाम जरूर डाला है, जबकि बाबा के मर्डर के बाद बार-बार पुलिस की तरफ से लॉरेंस बिश्नोई का नाम ही उछाला गया था। हालांकि पूरा मामला बिश्नोई गैंग की ओर मोड़े जाने से बाबा के बेटे जीशान सिद्दीकी काफी नाराज हैं।
बता दें कि गत १२ अक्टूबर २०२४ को बाबा सिद्दीकी की बांद्रा स्थित उनके कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद से ही जीशान बार-बार यह बयान देते नजर आए हैं कि उनके पिता की हत्या एसआरए विवाद को लेकर बिल्डर लॉबी ने करवाई है, लेकिन पुलिस ने जब ४,५९० पन्नों की चार्जशीट दायर की, तो उसमें बिल्डर लॉबी का कहीं जिक्र नहीं होने से वह हैरान हैं।
बिल्डर लॉबी थी नाराज
चार्जशीट में हत्या का कारण बाबा सिद्दीकी का सलमान खान के साथ घनिष्ठ संबंध होने की बात कही गई है, जिस पर जीशान ने कहा है कि यह वजह पूरी तरह से गलत है। उनके मुताबिक, उनके पिता बाबा सिद्दीकी गरीबों के घर के लिए लड़ाई लड़ते थे, जिसकी वजह से बिल्डर लॉबी उनसे काफी नाराज थे। उन्होंने पुलिस को कुछ बिल्डरों के नाम भी बताए हैं, जिन पर उन्हें शक है। जीशान ने चार्जशीट पर सवाल उठाते हुए कहा है कि पिता की हत्या के पीछे का असली राज अभी भी साफ नहीं हुआ है। उनके मुताबिक मामले में न्याय पाने के लिए वह सभी कानूनी विकल्पों का सहारा लेंगे। मुंबई पुलिस की चार्जशीट को वे मुंबई हाई कोर्ट में चैलेंज करेंगे।