रूस ने एक कथित यूक्रेनी महिला जासूस को पकड़ा है। रूस का दावा है कि एक यूक्रेनी महिला पावरलिफ्टिंग चैंपियन को एक टॉप अधिकारी की हत्या करने के लिए भेजा गया था। रूस की सुरक्षा सेवा एफएसबी ने चार महिलाओं को हिरासत में लिया है, जिनमें से एक ४१ साल की यूलिया लेमेशचेंको भी हैं। रूसी खुफिया एजेंसी लगातार यूक्रेनी जासूसों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक एक इकबालिया बयान में लेमेशचेंको ने जासूस होने की बात कबूल रही हैं। हालांकि, माना जा रहा है कि यह कबूलनामा दबाव में लिया गया होगा। वीडियो में वे कहती हैं कि २०२४ में आई थीं और उन्हें रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी की हत्या का आदेश दिया गया था।
रूसी खुफिया एजेंसी ने दावा किया कि लेमेशचेंको और अन्य तीन महिला एजेंटों को बंदूक चलाने, बम, ड्रोन कंट्रोल और निगरानी की ट्रेनिंग की गई थी। हालांकि, एफएसबी ने इसे लेकर कोई सबूत पेश नहीं किया है। दिलचस्प बात यह है कि लेमेशचेंको के पास रूसी पासपोर्ट भी था, जिसे एपएसबी ने माना है। पश्चिमी मीडिया पूरी तरह से रूस के खिलाफ लिख रहा है। वह जासूस होने के दावे को बेतुका बता रहा है। वह कहती हैं कि २०२३ में यूक्रेनी सुरक्षा सेवाओं ने भर्ती किया था।