अपने बल्ले से रन बरसाने बाले टीम इंडिया के धुंआधार बल्लेबाज विराट कोहली को ये क्या हो गया है। टी-२० वर्ल्डकप २०२४ में तो उनके बल्ले ने न तो कोई करामात दिखाई, न चमत्कार! सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए मैच में तो वे डक पर आउट हो गए। इस मैच में उन्होंने ५ गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले ही जोस हेजलवुड की गेंद पर वैâच आउट हो गए। खेल विशेषज्ञों की मानें तो कोहली के लिए ओपनिंग स्लॉट पनौती बन गई है और वो रन बनाने में बिल्कुल भी कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। बता दें कि कोहली इस वर्ल्डकप में दूसरी बार डक पर आउट हो गए। कोहली २०१२ से २०२२ तक टी-२० वर्ल्डकप में एक बार भी डक पर आउट नहीं हुए थे, लेकिन इस सीजन में ही वो दो बार शून्य पर अपना विकेट गंवा बैठे। कोहली ने इस वर्ल्डकप के ७ मैचों में ०, १, ४, ०, २४, ३७, ० रन की पारी खेली है। बता दें कि टी-२० वर्ल्डकप में कोहली दूसरी बार शून्य पर आउट हुए और वो इस टूर्नामेंट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने के मामले में गौतम गंभीर और रवींद्र जडेजा की बराबरी पर आ गए। कोहली की तरह से जडेजा और गंभीर भी दो बार टी२० वर्ल्ड कप में डक पर आउट हो चुके हैं। वहीं इस लिस्ट में आशीष नेहरा पहले नंबर पर हैं और वो टी-२० वर्ल्डकप में ३ बार जीरो पर आउट हुए थे।
७ मैच :
०, १, ४, ०, २४, ३७, ० रन