झिंगाट डांस

अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से जाह्नवी कपूर ने रिहाना के साथ डांस वाला एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें फिल्म ‘धड़क’ के गाने ‘झिंगाट’ पर डांस करती नजर आ रही हैं। ये वीडियो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी का है, जिस पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। वीडियो में रिहाना और जाह्नवी मेहमानों के बीच साथ डांस करती नजर आ रही हैं। रिहाना ने जहां अपनी स्टाइल में ठुमके लगाए वहीं जाह्नवी भी उनके साथ ताल में ताल मिलाती नजर आ रही हैं। दोनों ने अपनी परफॉर्मेंस के द्वारा डांस फ्लोर पर आग ही लगा दी। जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर कैप्शन लिखा है कि ‘ये महिला तो देवी है। कैसे कहें अलविदा।’ इस वीडियो को देखने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना न रहा। कुछ तो इन्हें बहन भी कह रहे हैं। एक ने लिखा, ‘जाह्नवी कपूर रिहाना को झिंगाट पर डांस सिखा रही हैं। आइकॉनिक है ये पल तो।’ एक ने कहा, ‘ये पल तो दीवाना बना देनेवाला है।’

अन्य समाचार